घाटशिला, सितम्बर 10 -- घाटशिला, संवाददाता। मऊभंडार ओपी क्षेत्र अंतर्गत दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर के डाउन के समीप मंगलवार को एक कार स्कूली बच्चों को लेकर जा रही टेंपो से जा टकरायी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार जेसी स्कूल के तीन बच्चे व टेंपू चालक घायल हो गये। हादसे में कक्षा 7 की छात्रा रेशमी हांसदा (11), कक्षा 8 की छात्रा मीनू कालिंदी (12), कक्षा 10 की छात्रा कृति दास (15) और टेंपू चालक रामशंकर दास (63) शामिल हैं। जबकि, एक छात्रा को मामूली छोटे आयी हैं। सभी छात्राएं जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की हैं, जो स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चों को टेंपो से बाहर निकाला और इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गये। वहां चिकित्सक डॉ आरएन टुडू ने प्राथमिक उपचार किया। सूचना पाकर मऊभंडार पुलिस घटनास्थल पर पहुं...