प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 23 -- पांचों तारा मोड़ के पास ट्रक से बचने के चक्कर में कार सवार सड़क किनारे पड़ी मोरंग में जा घुसी। हादसे में कार चालक को हल्की फुल्की चोटे आईं। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दयालगंज बाजार के पास पांचों तारा मोड़ पर गुरुवार देररात लगभग 12 बजे शिक्षक उत्तम कुमार अपने साथी शिक्षक के साथ बांदा से अपने घर ढकवा वापस जा रहे थे। आसपुर देवसरा दाऊदपुर संपर्क मार्ग के पांचों तारा मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में कार सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़ी मोरंग में जा घुसे। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक को हल्की फुल्की चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...