मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित कंटेनर के चालक ने पहले एक कार में टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खडी केंटर में टक्कर मार दी। इससे कार सवार में सवार दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। गुरुवार की देर रात्रि मवाना के मौहल्ला मुन्नालाल निवासी अयान परिवार के साथ कार से भोकरहेडी से वापस लौट रहा था। इस दौरान मोंटी तिराहे के निकट तेज गति व लापरवाही से आ रहे एक कंटेनर के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी तथा इसके बाद सड़क किनारे लकड़ी से भरी केंटर में भी सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार मवाना निवासी कामिल व उसकी पुत्री अनम, आफरीन व पुत्र सुभान और चालक अयान पुत्र शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गनीमत रही कि उस समय केंटर में चालक और परिचालक नहीं थे। केंट...