गंगापार, अक्टूबर 5 -- रविवार की सुबह एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर रामपुर ओवरब्रिज से जा टकराया और पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर चालक को गहरी नींद आने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज रफ्तार में पुल की रेलिंग से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर पलट गया और सड़क पर मलबा फैल गया। घटना में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हालांकि किसी राहगीर के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया और क्रेन की मदद से डंपर को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...