चित्रकूट, जनवरी 19 -- पहाड़ी, संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित राजापुर-कर्वी मुख्य मार्ग में सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार ई-रिक्शा प्रसिद्धपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ई-रिक्शे में सवार बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। जबकि मृतक का साढू मामूली तौर पर घायल हो गया। उसका सीएचसी में इलाज कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजापुर थाना क्षेत्र के रगौली निवासी 70 वर्षीय किसान रामाआसरे निषाद सोमवार की दोपहर गांव के ही रहने वाले अपने साढू 60 वर्षीय माताबदल निषाद के साथ ई-रिक्शे में बैठकर कर्वी जा रहा था। इन दोनो को कर्वी में रिबोर से संबंधित कुछ काम था। दोनों लोग ई-रिक्शा में बैठकर राजापुर से पहाड़ी की तरफ रवाना हुए। प्रसिद्धपुर के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। जिससे ई...