फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- नवाबगंज। मुख्य बाजार मार्ग पर सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने बालक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के िलये भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से चालक को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया है। बधौना गांव निवासी मंजू सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपने बेटे बेटे अनुराग के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए कस्बे के एक जन सेवा केंद्र पर आई थीं। वह जैसे ही बैंक के समीप पहुँचीं, तभी अचरा तिराहा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बालक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। हादसे के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। भागने का प्रयास कर रहे ई-रिक्शा चालक को स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने मौके पर ही पकड़ लिया। घटना की सूचना म...