गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के कर्णपुरा गांव में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार क्षितिज विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय से बाहर 14 से 19 वर्ष आयु के अनामांकित बच्चों की गृह वार सर्वे किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने घर-घर जाकर ऐसे बच्चों की पहचान की, जो अब तक विद्यालय में नामांकित नहीं हैं या किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके हैं। सर्वे के क्रम में शिक्षकों ने अभिभावकों से बातचीत कर बच्चों की आयु, शैक्षणिक स्थिति तथा विद्यालय से दूर रहने के कारणों की जानकारी ली। साथ ही अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षक अभिनाश कुमार ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अनामांकित बच्च...