मैनपुरी, जनवरी 19 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को परिवहन विभाग ने बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान एआरटीओ शिवम यादव ने प्राइवेट वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की। बच्चों को अनाधिकृत रूप से वाहनों में ले जाने वाले चार वाहनों के चालान काट दिए गए और दो वाहनों को सीज कर दिया गया। एआरटीओ ने स्कूली निजी वाहनों पर कार्रवाई की तो संचालकों में हड़कंप मच गया। चेतावनी दी गई है कि यदि अनाधिकृत वाहन बच्चों को ले जाते हुए पाए गए तो उनके मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। सरकार ने निर्देश दिए है कि स्कूली वाहन अनाधिकृत रूप से बच्चों को स्कूल लेकर नहीं जाएंगे। पंजीकृत और नियमों के अधीन ही वाहनों को बच्चों को लेकर जाने की अनुमति दी जाएगी। चूंकि इस समय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और पिछले दिनों एक वैन अनाधिकृत रूप से बच्चों को ले जाते समय प...