एटा, जनवरी 21 -- एचआईवी पीड़ित महिला मृत महिला के बच्चों को दाखिला मिल गया। जिन बच्चों को अभी तक हर कोई भगा रहा था उन्हें अब स्कूल में सम्मान के साथ बैठाया जा रहा है। बुधवार को महिला की बेटी का भी कस्तूरबा विद्यालय में दााखिला करा दिया गया। अब वह वहां पर पढ़ाई करेगी। इन बच्चों की निगरानी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैथरा ब्लॉक के एबीएसए मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए लगातार निगरानी की जा रही थी। मृत महिला की बेटी का कस्तूरबा विद्यालय में दाखिला करा दिया गया है। अब वह घर के कामकाज के साथ स्कूल में पढ़ाई का भी करेगी। अब तक वह विद्यालय में नहीं जा पा रही थी। किशोरी का दाखिला होने से परिवार के लोग खुश है। इससे पहले उसके भाई को स्कूल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। वहीं दोनों बच्चों के आधार कार्ड बन...