भागलपुर, दिसम्बर 21 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय नाथनगर में स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को शताब्दी वर्ष समारोह श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें अनाथालय परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। वक्ताओं ने समाज के सहयोग से अनाथालय में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि अनाथालय द्वारा बच्चों को शिक्षा, संस्कार एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शताब्दी वर्ष पर उपस्थित लोगों ने अनाथालय के सर्वांगीण विकास एवं सेवा कार्यों को आगे बढ़ा...