छपरा, मई 29 -- जलालपुर। प्रखंड की अनवल पंचायत की बीडीसी के प्रतिनिधि व कोपा थाने के साधपुर गांव निवासी चंदन यादव को पुलिस ने देह व्यापार के अनैतिक धंधे में गिरफ्तार किया है। युवक महिला बीडीसी का पुत्र बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, वह जनता बाजार थाने के पंडितपुर गांव के नदिया के पार स्थित कृष्णा होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधे में संलिप्त पाया गया है। जनता बाजार व कोपा थाने की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इस मामले में जनता बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर गिरफ्तारी के बाद बीडीसी प्रतिनिधि के बारे में तरह तरह की चर्चा लोगों के बीच हो रही है। : बगही गांव में हुआ महिला संवाद, कई समस्यायें उठीं तरैया, । पोखरेरा पंचायत के बगही गांव में गुरुवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया। उक्त संवा...