चमोली, सितम्बर 10 -- पिंडर घाटी के शैक्षणिक संस्थानों में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्य की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चमोली के निर्देशानुसार "आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित गोविंद बल्लभ पंत का योगदान" विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनमोल जोशी ने प्रथम, दीक्षा देवराड़ी ने द्वितीय तथा अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मनमोहन, राहुल और अंजलि क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसी कड़ी में स्वीप क्लब द्वारा चुनाव प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि रोवर-रेंजर इकाई के ...