चमोली, सितम्बर 10 -- भारतरत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर गोपेश्वर में आयोजित क्रॉस कंट्री में खिलाड़ियों ने खूब दम खम दिखाया। बुधवार को आयोजित क्रास कंट्री में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक बालक/बालिकाओं की सात आयु वर्गों के खिलाड़ी दौड़े। अंडर 12 वर्ष के बालकों के लिए 2 किमी. दौड़ में राइंका बैरागना के अनमोल बिष्ट ने प्रथम, राइंका गोपेश्वर के नितिन कन्याल ने द्वितीय, जीआईसी बैरागना के प्रतीक बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सबसे कम उम्र के अभिनव बिष्ट को उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया। अण्डर 14 आयु वर्ग के बालकों के लिए 3 किमी. दौड़ में जीआईसी बैंरागना के कृष्णा बिष्ट ने प्रथम, एसपीवीएम गोपेश्वर के अनुराग फरस्वाण ने द्वितीय, जीआईसी डुग्री मैकोट के दीपक कुमार ने तृतीय प्राप्त किया। अंडर 17 आयु वर...