मिर्जापुर, जनवरी 16 -- लालगंज। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल हिंदल ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को विकासखंड सभागार में बीएलओ की बैठक ली। उन्होंने बताया कि विकासखंड के विभिन्न गांवों के लगभग 1500 ऐसे मतदाता चिह्नित किए गए हैं, जिनकी मैपिंग अबतक पूरी नहीं हो पाई है। इन मतदाताओं की मैपिंग के लिए 21 से 30 जनवरी तक अभियान शुरू किया जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल हिंदल ने बताया कि इन मतदाताओं के सत्यापन के लिए पांच गांव के समूह में किसी एक केंद्रीय गांव में विशेष कैंप आयोजित कर सर्वे कराया जाएगा। कैंप के माध्यम से संबंधित मतदाताओं के दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिससे उनकी स्थिति स्पष्ट की जा सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं को निर्वाचन आयोग से निर्धारित 11 बिंदुओं में ...