सोनभद्र, दिसम्बर 26 -- अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के अनपरा अ तापीय परियोजना और ओबरा सी परियोजनाओं की एक-एक इकाई शुक्रवार 26 दिसम्बर को तकनीकी कारणों से बंद करनी पड़ी है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक अनपरा अ ताप की 210 मेगावाट की तीसरी इकाई को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार सुबह बंद करना पड़ा है। इस इकाई से अब 30 दिसम्बर तक उत्पादन शुरू हो पाने की उम्मीद प्रबन्धन ने जतायी है। इसी बीचे शुक्रवार सुबह लगभग 11:23 पर ओबरा सी परियोजना की भी दूसरी इकाई को इकोनोमाइजर फ्लो कम होने के कारण बंद करना पड़ा। इस इकाई से भी अब 30 दिसम्बर को पुन: उत्पादन हो पाने की सम्भावना प्रबन्धन ने जतायी है। इस बीच प्रदेश में बिजली खपत लगातार 400 मिलियन यूनिट से रोजाना कम दर्ज होने के कारण यूपीएसएलडीसी ने एक बार फिर महंगी बिजली देने वाली हरदुआगंज की 250 मेगावाट की आठवीं...