सोनभद्र, जून 13 -- अनपरा,संवाददाता। बिजली की मांग में बेतहाशा वृद्धि के बीच अनपरा सी की एयर प्री हीटर की खराबी से बंद हुई 600 मेगावाट की पहली इकाई के बाद शुक्रवार की सुबह लगभग 09:04 पर अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट की सातवीं इकाई भी बंद हो गयी लेकिन अभियन्ताओं की भारी मुशक्कत के बाद इसे दोपहर तक पुन: चालू करने से काफी राहत मिली। इस बीच ओबरा सी की 660 मेगावाट की पहली और दूसरी इकाइयों से भी उत्पादन बंद होने से बिजली आपूर्ति को बड़ा झटका लगा। गुरुवार से ही घाटमपुर की 660 मेगावाट की पहली इकाई एनटीपीसी टांडा की 110 मेगावाट की पहली इकाई और ललितपुर की 660 मेगावाट की पहली इकाई बंद होने से सिस्टम कंट्रोल की मुसीबतों मे भारी इजाफा हो गया। राहत तब मिली जब अनपरा बिजलीघर की बंद हुई पांच सौ मेगावाट की सातवीं इकाई और ओबरा सी की बंद हुई पहली और दूसरी ...