लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बिजली की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनपरा ई और ओबरा डी परियोजनाओं का ज्वाइंट वेंचर समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने इन्हें तत्काल उत्पादन निगम को देने को कहा है। संघर्ष समिति ने शुक्रवार को कहा है कि परियोजना शुरू न होने से इनकी लागत भी बढ़ेगी और बिजली उत्पादन लागत भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा है कि उत्पादन निगम की तुलना में ज्वाइंट वेंचर में इन परियोजनाओं को बनाने से कम से कम 40 से 50 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी। उधर, पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में 289 दिन भी आंदोलन जारी रहा। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने विरोध सभा कर आक्रोश व्यक्त किया। संघर्ष समिति...