बोकारो, जनवरी 20 -- फुसरो, प्रतिनिधि। सोमवार को अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा का स्थानांतरण और आचार्या रंजू झा का सेवानिवृत्त समारोह मनाया गया। शुरुआत विद्यालय के उपाध्यक्ष राम नरेश द्विवेदी, सचिव अमित कुमार सिंह, संरक्षक बृज बिहारी पांडे, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के सचिव धीरज पांडे व प्रधानाचार्या रूमी सरकार, तुपकाडीह से प्रधानाचार्य मंटू गिरी, पिछरी से प्रधानाचार्या झरना चटर्जी, स्टाफ क्वार्टर ढोरी के प्रधानाचार्य परमानंद सिंह, अध्यक्ष ओम शंकर सिंह व सचिव सुमित बंसल तथा मकोली के सचिव छेदी नोनिया व उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर को प्रणाम कर की गई। संचालन सुरेश साव ने किया और अतिथियों का परिचय...