बोकारो, जनवरी 15 -- फुसरो। अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में 14 जनवरी 2026 को पूर्व छात्र डॉ केशवानंद महाराज का आगमन हुआ। प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, डॉ केशवानंद महाराज एवं उनके शिष्यों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके दिवस का शुभारंभ किया गया। डॉ केशवानंद महाराज ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किए और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। गीता के उपदेश उद्धरेदात्मनात्मानं नात्मानमवसादयेत् का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में आत्म-निर्भरता और आत्म-सुधार की आवश्यकता है। सभी आचार्य परिवार के बीच में श्रीमद भागवत गीता का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...