मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- नई मंडी चौड़ी गली स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर श्री 1008 अनन्तनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से निकाली गयी। शनिवार को दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि प्रात: श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन, मंगल प्रवचन, आहार चर्या, मंगल धर्म ध्वजारोहण, अतिथि सम्मान, चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, पाद प्रक्षालन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चन्द्र कुमार जैन अति विशिष्ट अतिथि सीडीओ कमल किशोर देशभूषण कंडारकर जैन व समारोह गौरव के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, अचिन्त मित्तल, सभासद सीमा जैन, सभासद पारूल मित्तल, विकल्प जैन आदि मौजूद रहे। जैन धर्म के चौदहवें तीर्थंकर...