बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- अनदेखी : 27 वर्ष पहले बने स्कूल भवन में अब तक शुरू नहीं हुई पढ़ाई मजबूरी में पास के स्कूल में बच्चे पढ़ने जाने को विवश डीएम से सीएम तक लोग लगा चुके हैं गुहार, बावजूद शुरू नहीं हुई पढ़ाई लिखाई सरमेरा के महद्दीपुर गांव में 1998 में बना विधायक के प्रयास से बना था नया भवन अब दीवारों से झर रहे प्लास्टर, फट रहीं दरारें फोटो : महद्दीपुर स्कूल : सरमेरा प्रखंड की मीरनगर पंचायत के महद्दीपुर में बना प्राथमिक विद्यालय भवन। सरमेरा, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग गांव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई स्तर पर काम कर रहा है। भवन बनाने के साथ शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। शौचालय व पानी की उपलब्धता को बेहतर किया जा रहा है। लेकिन, आज भी कई जगहों पर विभाग की अनदेखी से लाखों रुपए से बने भवन बेकार व जर्जर होते जा रहे हैं। ...