पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में ई- रिक्शा यानि टोटो की बाढ़ है। इसमें अधिकांश टोटो चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इतना ही नहीं कई टोटो का परिचालन नाबालिग बच्चे कर रहे हैं। अनट्रैंड और नाबालिग टोटो चालकों से आम वाहन चालकों की परेशानी बढ़ रही है। परिवहन नियम से अनभिज्ञ अनट्रैंड चालक सड़कों पर जहां- तहां कट लेने लेते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शहर में करीब दस हजार टोटो का रोज परिचालन हो रहा है। इनमें बामुश्किल पचास प्रतिशत चालकों के पास स्थाई डीएल होते हैं। अधिकांश टोटो चालक या तो बिना डीएल के वाहन दौड़ाते हैं या लर्नर लाइसेंस के सहारे वाहन चलाते हैं। लर्नर लाइसेंसधारी भी अकेले टोटो ड्राइव कर रहे हैं। बिना प्रशिक्षण के वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं के अलावा सड़कों पर बेवजह जाम की...