सीवान, जनवरी 13 -- सीवान। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके मोबाईल पर फर्जी कॉल लगातार आ रहे हैं। इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि विभाग की ओर से इस तरह का कोई कॉल नहीं किया जाता है। और न ही किसी तरह के ऑनलाइन भुगतान के लिए फोन पर कहा जाता है। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस तरह के कॉल आने पर सतर्क रहने और किसी भी अनजान नंबर पर भुगतान या ओटीपी साझा नहीं करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...