रांची, अगस्त 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की बरवादाग पंचायत के काशीडीह निवासी 19 वर्षीय छात्रा फूलमनी कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। वह जोन्हा प्लस टू स्कूल के 12वीं की छात्रा थी। बताया जाता है कि फूलमनी अपने घर जमीन पर मां के साथ सोई हुई थी। रात 10 बजे के करीब उसे करैत सांप ने डंस लिया। इसी बीच परिवार के अन्य लोगों ने करैत को पकड़कर मार डाला। परिजन फूलमनी का झाड़-फूंक कराने लगे, तीन बजे रात को उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि सुबह उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में अनगड़ा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा और एक अबुआ आवास देने की मांग...