रांची, दिसम्बर 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। शालिनी अस्पताल, अनगड़ा का जीर्णोद्धार के बाद बुधवार को मुख्य अतिथि और अस्पताल के संस्थापक बृज किशोर झावर ने उद्घाटन किया। बृज किशोर झावर ने कहा कि शालिनी अस्पताल जनसेवा के संकल्प के साथ आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित होकर क्षेत्र की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि अब स्थानीय लोगों को इलाज के लिए शहर के बड़े अस्पतालों की ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल में एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रसव (डिलीवरी) सुविधा, जनरल मेडिसिन और सर्जरी की व्यवस्था है। इसके अलावा यहां नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, ईसीजी और अल्ट्रासाउंड सहित अनेक आध...