रांची, दिसम्बर 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के खटंगा स्थित स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने यीशु मसीह के जीवन पर नाटक प्रस्तुत किया। प्राचार्या अर्चना राठौर ने क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, शांति, भाईचारे और सेवा भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा ग्रहण कर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...