गया, दिसम्बर 19 -- गया जी रेडक्रॉस में शुक्रवार को बैंकों में वर्षों से निष्क्रिय पड़ी राशि को उसके वास्तविक हकदार तक पहुंचाने के लिए विशेष वित्तीय जागरूकता आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने दीप जलाकर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा देशभर में निष्क्रिय (बिना दावे वाली) खाताधारकों को खोजने की जो मुहिम शुरू की गई है, वह पूरी तरह जनहित में है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे खाताधारक हैं, जिन्हें स्वयं या उनके परिजनों को यह जानकारी नहीं है कि उनके या उनके पूर्वजों के नाम से बैंक खातों में राशि जमा पड़ा है। ऐसे खाताधारकों को खोजकर उनके हक की राशि उन्हें या उनके आश्रितों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआ...