मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। विभिन्न बैंकों के खातों में वर्षों से पड़ी हुई अनक्लेम्ड राशि अब खाताधारकों या उनके नामितों को बैंक प्रबंधन वापस करेगा। इसके लिये 10 साल या उससे ज़्यादा समय से पड़े निष्क्रिय और दावा-रहित बैंक खातों का पैसा जमा होता है, जिसे बैंक 10 साल बाद इस फंड में ट्रांसफर कर देते हैं, ताकि यह पैसा जरूरतमंदों तक पहुंच सके और जमाकर्ताओं को जागरूक किया जा सके, लेकिन असली हकदार बाद में इस पैसे का दावा कर सकते हैं। इसी के तहत आपकी पूंजी, आपका अधिकार कार्यक्रम का शुक्रवार को मुंगेर के यूको बैंक आरसेटी सदर ब्लॉक में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर वरीय उपसमाहर्ता प्रिया कुमारी और कुमारी पुष्पा,अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार, डी डी एम नाबार्ड सुजीत कुमार एवं आरस...