पटना, अक्टूबर 20 -- बिहार में चुनाव को लेकर हलचल बढी हुई है। इस बीच भोजपुर से बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिंह ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी आपराधिक छवि वाले नेताओं को वोट ना दें। पूर्व सांसद राजकुमार सिंह ने कुछ दिग्गज नेताओं के नाम भी बतौर उदाहरण पेश किए हैं। खास बात यह भी है कि इसमें एनडीए के प्रत्याशी अनंत सिंह और सम्राट चौधरी का नाम भी है। आरके सिंह ने फेसबुक पर लिखा, 'सभी बिहार वासियो को मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए। आप सभी सपरिवार स्वस्थ रहे सुखी रहे और खूब तरक्की करे ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है। अपने राज्य तथा परिवार का भविष्य तय करने का समय आ गया है। आपका मत तय करेगा बिहार का और हमलोगों के बाल बच्चों का भविष्य। यदि आप बिहार और अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल देखना चाहते है तो मेरा निवेदन है की किसी भी अपराधिक पृष्ट्...