पटना, नवम्बर 10 -- Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पूर्व डिप्टी सीएम और राघोपुर से राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि हम लोग विकास की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कट्टे की बात कर रहे। पता नहीं वो कौन सी वेब सीरीज देख रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम ने बिहार के आपराधिक छवि के लोगों के साथ मंच साझा किया। क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज बल्लभ साधु-महात्मा लगते हैं? सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे पर बुलाकर उन्होंने पीठ ठोंकी है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं द...