पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अनन्त चतुर्दशी पर्व शनिवार को है। पर्व को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। बाजार में अनंत के साथ पूजा का सामान, फल और मिष्ठान्न खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शहर में खासकर खुश्कीबाग, गुलाबबाग, मधुबनी बाजार, भट्टा बाजार, बहुमंजिला बाजार,जनता चौक,रजनी चौक,खीरु चौक लखन चौक, आदि कई बाजार में अनन्त पूजा को लेकर कपड़े, पूजा के साजोसामान एवं फल खरीदने के लिए लोगों की आवाजाही लगी रही। सभी सामान की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भी लोग उत्साह पूर्वक सामानों की खरीददारी करने में जुटे रहे। शाम के समय में भट्टा बाजार एवं मधुबनी बाजार में सामान की खरीदारी के लिए काफी संख्या में लोगों की आवाजाही के कारण जाम की समस्या लगी रही। खासकर पूजा दुकान में लोगों की काफी भीड़ देख...