देवघर, सितम्बर 7 -- मधुपुर। पंच मंदिर रोड स्थित पंचमंदिर हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में अनंत चतुर्दशी की कथा विधि विधान के साथ हुई। श्रद्धालुओं में व्रत को लेकर उपवास रखा। मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने परिसर में उपस्थित भक्त श्रोताओं के बीच पूरे विधि विधान के साथ अनंत चतुर्दशी की कथा का वाचन किया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि कथा के श्रवण से पाप नष्ट होते हैं और भगवान के प्रति आस्था जागृत होती है। कथा में दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कथा समाप्ति के बाद भव्य आरती की गई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा को संपन्न कराने में विनोद कुमार तिवारी, सुधांशु कुमार सोनू और रिया कुमारी की सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...