सहारनपुर, सितम्बर 6 -- अनंत चतुर्दशी के अवसर पर महानगर भक्ति और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया। गणेश महोत्सव के समापन पर शहरभर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सुबह से ही गली-गली और मोहल्लों में शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और डीजे की थाप पर थिरकते नजर आए। गुलाल उड़ाते और गीतों पर झूमते हुए लोगों ने उत्सव को यादगार बना दिया। विसर्जन के दौरान हर तरफ गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष गूंजते रहे। शोभायात्राओं में शामिल महिलाएं, बच्चे और युवा रंग-बिरंगे वस्त्रों में सज-धजकर भगवान गणेश की झांकियों के साथ कदम से कदम मिलाते रहे। नन्हें बच्चे भी छोटे-छोटे डोलक बजाते और नाचते दिखाई दिए, जिसने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। बारिश ने कई बार रुकावट डालने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्स...