गोपालगंज, सितम्बर 6 -- - जिले में श्रद्धापूर्वक भक्तों ने किया अनंत चतुर्दशी का व्रत - विधि विधान से पूजा तथ रक्षा सूत्र बांध कर की संकट से रक्षा की कामना गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अनंत चतुर्दशी का पर्व शनिवार को जिले में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु उपवास रख भगवान श्रीहरि के अनंत रूपों की पूजा आराधना कर तथा अनंत रक्षा सूत्र बांधकर संकट से रक्षा और जीवन की मंगल कामना किए। इस अवसर पर मंदिरों में पूजा आराधना को लेकर दोपहर के बाद व्रती पहुंचे। पर्व को लेकर युवक और युवतियों में विशेष उत्साह रहा। अनंत पूजा को लेकर बाजार में पूजन सामग्री व अनंत खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। बाजार में अनंत की बिक्री भी जम कर हुई। पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक के अनंत बाजार में उपलब्ध थे। रंग-बिरंगे अनंत से पूरा बाजार पटा प...