फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख और आरक्षण भले न घोषित हुआ हो लेकिन गर्मजोशी से तैयारियों ने सरगर्मी बढ़ा दी है। आज अनंतिम प्रकाशन के बाद आलेख्य का निरीक्षण के बाद दावे आपत्तियों का सिलसिला चलेगा। जिसके निस्तारण की प्रक्रिया उपरांत 15 जनवरी को निर्वाचन विभाग द्वारा अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए नगरीय एवं निकाय विभाग की ओर से पुनरीक्षण और डुप्लीकेट अभियान से मतदाताओं की स्पष्ट सूची तैयार कराया जा चुका है। वर्ष 2021 से अभी तक नगर पंचायतों में जुड़ने के बाद 13 ब्लॉकों की 816 ग्राम पंचायत बनी है। ग्रामसभाओ से नगरीय में जुड़ने और छटनी के बाद 60,063 मतदाताओं की संख्या बढ़ चुकी है। वर्तमान में 18,75,341 की संख्या पहुंच गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार क...