मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पौरस गुर्जर के नेतृत्व में समिति के अनेक पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा। मंगलवार को डीएम कार्यालय पर सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पौरस गुर्जर ने बताया कि फरीदाबाद जिले के गांव अनंगपुर को अवैध बताकर जबरन खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सीधा सीधा हमारे रामाज को टारगेट किया जा रहा है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अनंगपुर गांव समाज की धरोहर है और हम किसी भी सूरत में अपने इतिहास को मिटने नहीं देंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि इसे रोका जाए अन्यथा पूरे देश का गुर्जर समाज सभी 36 बिरदरियों के साथ मिल कर महापं...