फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद। गांव अनंगपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एनीमिया मुक्त भारत के तहत मंगलवार को जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ. सन्नी डहनवाल ने की। इस दौरान एसओएस स्कूल की छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक के एनीमिया की वजह से आने वाले जटिलताओं के बारे में जागरूक किया।कार्यक्रम में गांव की महिलाओं के अलावा सरकारी स्कूलों की छात्राएं सहित अन्य लोग शामिल हुए। डॉ. सन्नी डहनवाल ने बताया कि एनीमिया रक्त से संबंधित बीमारी है और यह अधूरे पोषण की वजह से होती है। इसमें रोगी के रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से होता है। इसकी कमी की वजह से बच्चे एवं महिलाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है। एनीमिया की वजह से गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं से जूझना पड़ता है। कई बार महिला एवं उसके बच्च...