मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी स्थित इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक विज्ञान अथवा टीजीटी के पद पर तैनात अमित कुमार राणा सोमवार शाम कॉलेज से छुट्टी के बाद बाइक द्वारा मुजफ्फरनगर लौटते समय गांव छछरौली मे तालाब के पास बाइक सवार तीन नकाब पोश बदमाश चाकुओं से हमला कर फरार हो गये थे। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों की तलाश मे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी को विशेष टीम को गठित किया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...