बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट (टीईटी) की बाध्यता संशोधित अधिनियम पारित करने की मांग की। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। कहा कि नियुक्त शिक्षकों को अध्यादेश लाकर कानून में संशोधन कर शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त कर देश के लगभग 40 लाख परिवारों की रक्षा करें। संघ अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा व महामंत्री आदित्य प्रकाश द्विवेदी की अगुवाई में शिक्षकों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताया कि उच्चतम न्यायालय की ओर से पहली सितंबर 2025 को देश के लाखों शिक्षकों जिनकी सेवा के 20-25 वर्ष बीत चुकी है, को भी आगामी दो वर्ष में टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का आदेश पारित किया है। दो वर्ष में पर...