अल्मोड़ा, सितम्बर 5 -- जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 43 सदस्यों को शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। आज जिला पंचायत की पहली बैठक होगी। शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से मना। समारोह की अध्यक्षता और संचालन कर रहे अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रहीं। सबसे पहले डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फिर उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने शपथ ली। इसके बाद अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने शेष 43 सदस्यों को शपथ दिलाते हुए विधिवत कार्यभार दिलाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतों को सशक्त करने के प्रयास कर रही ह...