मधेपुरा, जनवरी 22 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज ब्लॉक में बुधवार को कडी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी। नामांकन के पहले दिन सभी पांच पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि सदस्य पद के लिए कुल 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए दो टेबल लगाए हैं। लक्ष्मीपुर और मंजौरा पैक्स का सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ राजेश कुमार को बनाया गया है। जबकि लश्करी, खाड़ा एवं गोपालपुर पैक्स के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीपीआरओ सत्यनारायण रजक को बनाया गया है। बुधवार को नामांकन के पहले दिन सबसे अधिक लक्ष्मीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 6 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। ...