जमुई, जनवरी 23 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में सहकारिता विभाग की अधिसूचना संख्या 1273 में इंगित अधिनियम के तहत जिन पैक्स सीटों की समयावधि समाप्त होने वाली है। वहां चुनाव कराया जाना है। इन्हीं विषयों से जुड़े नियमों के अधीन बुधवार से चल रहे गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्स सीटों पर प्रबंध कार्यकारिणी एवं अध्यक्ष पद के चुनाव को ले नामांकन की प्र्त्रिरया गुरुवार को विधिवत सम्पन्न हो गया। इसके तहत गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गूगलडीह, कोल्हुआ पैक्स एवं कुंधुर पैक्स सीटों पर प्रबंध कार्यकारिणी एवं अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। इसे लेकर नामांकन संविक्षा की तिथि 24 से 27/01/26 तक किया जाएगा। वहीं 29 तारीख को नाम वापसी, प्रतीक आवंटन की तिथि। वहीं मतदान की तिथि 06 फरवरी 2026 वहीं निर्वाचन प्रकिया की समाप्ति 09 फरवरी...