भदोही, दिसम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। भदोही बार एसोसिएशन भदोही तहसील का वार्षिक चुनाव 29 दिसंबर को होगा। उसी दिन शाम तक परिणाम भी आएंगे। उधर, नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन शनिवार को अध्यक्ष पद को चार समेत अन्य पदों पर कुल 25 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। बार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एलबी यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद को दो, महामंत्री पद के लिए दो, कनिष्ठ उपाध्यक्ष को एक, संयुक्त मंत्री पद के लिए तीन, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए एक पर्चा एवं आय-व्यय निरीक्षक के लिए एक पर्चा बिका। कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 11 लोगों ने नामांकन पत्रों को खरीदा। बताया कि पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन सोमवार 22 दिसंबर को है। बताया कि 23 दिसंबर को नाम वापसी तथा 24 को फाइनल स्पीच का आयोजन होगा। 29 दिसंबर को सुबह नौ...