चंदौली, दिसम्बर 23 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। बार एसोसिएशन चकिया के नए सत्र के पदाधिकारी के चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में सरगर्मी का माहौल बना है। नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को अध्यक्ष पद पर चार, महामंत्री पद पर दो लोगों ने अपना नामांकन किया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष जंगबहादुर ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को अध्यक्ष पद पर शिवपूजन सिंह, शहाबुद्दीन, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह ने अपना नामांकन किया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार पांडेय, महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, शशि रंजन श्रीकृष्ण चंद्रमा, कोषाध्यक्ष पद पर कर्मवीर सिंह, पुस्तकालय मंत्री के पद पर इकबाल नारायण, संयुक्त मंत्री के पद पर विनोद कुमार श्रीवास्तव, लेखा परीक्षक के पद पर मोहम्मद शाहनवाज खान के अलावा वरि...