भागलपुर, अगस्त 29 -- नगर परिषद सुल्तानगंज, एनजीओ के सफाईकर्मी तीसरे दिन गुरुवार को अपनी हड़ताल खत्म करते हुए काम पर वापस लौट गए। हड़ताल समाप्ति से पूर्व एनजीओ सफाईकर्मी अपने अध्यक्ष रामधनी यादव के आवास पर पहुंचकर अपनी मांगों को पूर्ण कराने का अनुरोध किया। सफाईकर्मी की समस्या सुनकर अध्यक्ष ने एनजीओ प्रतिनिधि से बात करते हुए सफाईकर्मियों को बकाए रुपये के भुगतान करने की बात कही। एनजीओ प्रतिनिधि रामप्रवेश ने मौके पर पहुंचकर सफाईकर्मियों को बताया कि जुलाई तक का भुगतान खाते पर कर दिया गया है। एनजीओ के सकारात्मक पहल एवं सफाईकर्मी के अध्यक्ष रामधनी यादव के आश्वासन पर सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की और अपने काम पर लौटे। सफाईकर्मी के अध्यक्ष ने बताया कि एनजीओ द्वारा सफाई मजदूर को भुगतान करने की बात कही गई थी। भुगतान नहीं करने पर सफाई कर्...