गिरडीह, दिसम्बर 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सोशल वेलफेयर कमेटी तेलोडीह के अध्यक्ष मो. इस्लाम को इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार मंगलवार को तेलोडीह खुट्टा कब्रिस्तान में दफनाया गया। इसके पूर्व उनके जनाजे में तेलोडीह, खुटा के अलावा अन्य गांवों से काफी संख्या में लोग शरीक हुए। स्थानीय प्रतिनिधि अनवर अंसारी ने कहा कि मो. इस्लाम का ससमय जाना, तेलोडीह खुट्टा ही नहीं, पूरे प्रखंड की क्षति है। वह तेलोडीह हाईस्कूल का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हर आंदोलनों में वह सक्रिय रहते थे। मो. शरीफ अंसारी ने कहा कि मो. इस्लाम की कमी तेलोडीह, खुट्टा को खलेगी। उनके निधन से गांव में मातम पसरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...