बिजनौर, जुलाई 14 -- राजस्व पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा तहसील बिजनौर के सभागार में बैठक हुई। जिसमें तहसील और जिले स्तरीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में सदस्यगण की विभिन्न समस्याओं यथा मेडिकल क्लेम राशिकरण की कटौती अवधि कम कराने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। एजेन्डा के अनुसार पूर्व बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन किया गया। ब्रह्मपाल सिंह, शमीम अहमद, आफॉक बेग, इद्रीस अहमद ,बाबूराम रासैनी मंचासीन रहे। तहसील बिजनौर की कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया। अध्यक्ष आफॉक बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजराज सिंह, उपाध्यक्ष घसीटाराम, सचिव अजय महेन्द्रा, संयुक्त सचिव आफाक अहमद, कोषाध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, भारत सिंह, प्रचार मंत्री हरपाल सिंह मनोनीत किए गए। अध्यक्षता इन्ददेव शर्मा ने तथा संचालन राकेश कुमार शर्मा सचिव सलाहुद्दी...