भभुआ, जनवरी 27 -- आंबेडकर आवासीय और पीएम श्री विद्यालय के बीच हुआ फुटबॉल मैच मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधौरा स्कूल के रामजी सोनी को दिया गया अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा के स्टेडियम में सोमवार को देवरी आंबेडकर अवासीय विद्यालय व अधौरा पीएम श्री विद्यालय की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। इसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार व बीडीओ रविन्द्र कुमार ने किया। खेल 90 मिनट का था। खेल शुरू होने के 32वें मिनट पर देवरी के नीतीश कुमार ने अधौरा के गोलपोस्ट में एक बॉल डालकर अपनी टीम की बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद अधौरा टीम के रामजी सोनी ने देवरी के गोलपोस्ट में एक बॉल डालकर खेल को बराबरी पर ला दिया। अब मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था। दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के गोलपोस्ट में बॉल डालने के लिए मैदान में जूझते नजर आए। इसी बीच अधौर...