भभुआ, जून 8 -- देश की आजादी के बाद भी आवागमन की समस्या से जूझ रहे वनवासी बरसात में मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में झेलनी पड़ती है दिक्कत (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। देश की आजादी के बाद प्रखंड में कई ऐसे गांव हैं, जहां निवास करनेवाले वनवासियों को पक्की सड़क नसीब नहीं हुई। इस कारण उन्हें आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। उनकी यह परेशानी बरसात के दिनों में तब और बढ़ जाती है, जब मोरम मिट्टी गिली हो जाती है। वाहनों के टायर फंस जाते हैं। पैदल आने-जानेवाले लोग फिसलकर गिर जाते हैं। चोटिल हो जाते हैं। बाजार व मुख्यालय जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में ज्यादा परेशानी होती है। भूईफोर के शिवकुमार व बहादाग के रामचन्द्र सिंह बताते हैं कि अधौरा प्रखंड के भूईफोर, श्रवणदाग, बनोदाग, ओखरगाड़ा, डुमरावां, गोइयां, पिपरा, बड़ाप, कदहर, टोड़ी आदि ऐसे गांव हैं,...