सोनभद्र, जून 15 -- सोनभद्र, संववाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के व्यवहारी गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल अधेड़ की रविवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक पर इलाज शुरू न करके तत्काल रेफर करने का आरोप लगाते हुए शोर-शराबा करने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। व्यवहारी गांव निवासी 43 वर्षीय सुरेश पुत्र गणेश का आठ जून को गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इस बीच उनके सिर में लोहे के राड से हमला करने के चलते गंभीर चोट आई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के बाद आनन-फानन में परिजनों ने सुरेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति ठीक बताते हुए छुट्टी दे दी गई थी। इस ब...